Bhai Dooj 2023: भाई दूज आज या कल? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 14, 2023

Bhai Dooj

हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज मनाया जाता है.

Bhai Dooj 2023

भाई दूज का पर्व भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.

Bhai Dooj Tithi

इस साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का आरंभ 14 नवंबर दोपहर 2:36 बजे से होगा और समापन अगले दिन 15 नवंबर 1:47 बजे होगा.

Bhai Dooj Date

ऐसे में इस साल भाई दूज का पर 14 और 15 नवंबर दोनों ही दिन मनाया जाएगा.

Bhai dooj tilak

इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक करती हैं और उसे सूखा नारियल देती हैं.

yamraj yamuna

भाई दूज के दिन भाई को तिलक करने से पहले यमराज और मां यमुना का ध्यान करना शुभ माना जाता है.

yamraj yamuna ki katha

भाई दूज से यमराज और मां यमुना की पौराणिक कथा जुड़ी हुई है, जिसके अनुसार, यमराज और मां यमुना दोनों ही सूर्यदेव की संताने हैं और भाई-बहन है.

Bhai dooj Gift

कहा जाता है कि अरसों बाद जब यमराज बहन यमुना से मिलने पहुंचे तो उन्होंने भाई के लिए ढेरों पकवान बनाएं, मस्तक पर तिलक लगाया और भेंट में नारियल दिया.

Hindu festival

इसके बाद जब यमराज ने बहन से उपहार स्वरूप कुछ भी मांगने के लिए कहा, तो मां यमुना ने कहा कि वो चाहती हैं कि हर साल यमराज उनसे मिलने जरूर आएं.

VIEW ALL

Read Next Story