Bhai Dooj 2023: 14 या 15 नवंबर, कब है भाई दूज ? जानिए यहां सही डेट

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 30, 2023

हिंदू धर्म में कार्तिक मास के दौरान करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली, छठ पूजा इत्यादि जैसे बड़े त्योहार पड़ते हैं.

भाई-बहन का त्यौहार भाई दूज भी मनाया जाता है. भाई दूज का पर्व कार्तिक मास में दीपावली के बाद मनाया जाता है. भाई दूज को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है.

हर साल भाई दूज का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है.

इस साल कार्तिक मास की द्वितीया तिथि 14 नवंबर दोपहर 2 बजकर 36 मिनट से शुरू हो जाएगी, जिसका समापन 15 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 47 मिनट पर होगा.

आप दोनों ही दिन भाई दूज का पर्व मना सकते हैं. 14 नवंबर को दोपहर के बाद से आप भाई को टीका कर सकते हैं. उदया तिथि के अनुसार भाई दूज 14 नवंबर को मनाया जाएगा.

भाई दूज के दिन सबसे पहले बहनों को अपने भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर खड़ा करके रोली से तिलक लगाना चाहिए.

इसके बाद भाई की आरती करनी चाहिए और उन्हें कुछ मीठा खिलाना चाहिए.

शास्त्रों के अनुसार, भाई दूज के दिन यमराज, यमदूत और चित्रगुप्त की पूजा करनी चाहिए.

भाई दूज को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल यमराज के वर के अनुसार जो व्यक्ति इस दिन यमुना में स्नान करके यम पूजन करता है तो उसे मृत्यु के पश्चात यमलोक में नहीं जाना पड़ता.

VIEW ALL

Read Next Story