Chawal Ka Pani: चावल का पानी आपको बना देगा सुंदर और बलवान, जानें कैसे

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 30, 2023

पोषक तत्‍व

आपकी बॉडी को जरूरी पोषक तत्‍व भी मिलते रहते हैं.

बुखार

चावल का पानी बुखार होने पर बॉडी में पानी की कमी नहीं होगी होने देता है.

दाग-धब्बा

साथ ही चेहरे पर कई तरह के दाग-धब्बों को कम करता है.

चमकदार

चावल के पानी से आप चमकदार स्किन पा सकती हैं.

स्किन की चमक

स्किन की चमक बढ़ने के लिए चावल के पानी का उपयोग किया जा सकता है.

विटामिन

चावल का पानी विटामिन से भरपूर होता है, इसमें विटामिन बी, सी, ई और मिनरल पाए जाते हैं.

थकान महसूस

यह दिनभर आपको थकान महसूस नहीं होने देता है.

एनर्जी

चावल का पानी आपके शरीर को तुरंत एनर्जी देता है.

नोट: आप इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें, यह महज अध्ययनों पर आधारित जानकारी है.

VIEW ALL

Read Next Story