'दुनिया के स्वर्ग बनवले बिहारी, कहे अपनी धरती पS भइले भिखारी', मनोज ने सबको भावुक कर दिया

Shailendra
Dec 18, 2024

भोजपुरी कवि भोजपुरी गजल-संग्रह के सम्राट मनोज भावुक की प्रवास पर पीड़ा सामने आईं.

भिखारी ठाकुर का जन्म के दिन पर मनोज भावुक ने अपनी कविता के जारिए अपनी पीड़ा जाहिर की.

मनोज भावुक ने कहा कि प्रवास की पीड़ा तब भी थी, आज भी है, तो भिखारी ठाकुर आज भी प्रासंगिक हैं.

उन्होंने कहा कि प्रासंगिक होना हर हाल में कोई अच्छी बात नहीं है.

'जो बीमारी, जो समस्या सौ-डेढ़ सौ साल पहले थी, वह आज भी बरकरार है तो कौन सी अच्छी बात है!'

बता दें कि भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर का आज जन्मदिन है.

भिखारी ठाकुर का जन्म 18 दिसम्बर 1887 को हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story