Patna Cheapest Mall: पटना में शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये 5 मॉल, कम बजट में मिलेगी जबरदस्त ड्रेस

Kajol Gupta
Jun 13, 2024

शॉपिंग

लड़का हो चाहे लड़की हर किसी को शॉपिंग करना बेहद पसंद होता है. लेकिन भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलने का ही मन नहीं करता है.

मॉल से शॉपिंग करना बेस्ट ऑप्शन

यदि आप इस भीषण गर्मी में शॉपिंग करना चाहते है और बाजार में घूमने का मन नहीं है तो इसके लिए हम आपको लिए आज एक बेस्ट ऑप्शन लाए है.

सस्ते मॉल्स की लिस्ट

आज मॉल से जाकर शॉपिंग कर सकते है. वहां आपको गर्मी में घूमना भी नहीं पड़ेगा. लेकिन अब आप सोचेंगे कि मॉल तो बहुत महंगे होते है. इसलिए हम आपके लिए आज सस्ते मॉल्स की लिस्ट लाए है.

बिहार के बेस्ट 5 मॉल

इन 5 मॉल्स में आपको अच्छे दामों में जबरदस्त ड्रेस मिल जाएगी और आपकी जेब पर ज्यादा भार भी नहीं आएगा.

पटना सेंट्रल मॉल

आप शॉपिंग करने के लिए पटना सेंट्रल मॉल भी जा सकते है. यहां आपको स्टोर्स पर डिस्काउंट भी मिल जाएगा और अच्छी ड्रेस भी आप खरीद पाएंगे.

पटना वन मॉल

पटना वन मॉल पटना में एक छोटा मॉल है. लेकिन यहां आपको मैक्स, प्लैनेट फैशन, वुडलैंड्स, ली, लेविस, रेड टेप, इमारा, जैक एंड जोन्स आदि सहित कई तरह के ब्रांड मिल जाएंगे.

वसुंधरा मेट्रो मॉल

पटना में वसुंधरा होम्स द्वारा निर्मित वसुंधरा मॉल एक अनूठा मॉल है. यह शहर की व्यस्त व्यावसायिक सड़कों के बीच स्थित है. वसुंधरा मेट्रो मॉल एक अंतरराष्ट्रीय शॉपिंग हब है.

ग्रेविटी मॉल

ग्रेविटी मॉल में सभी बेहतरीन ब्रैंड के अलावा किड्स जोन और गेमिंग जोन भी शामिल है. यहां आप शॉपिंग के साथ-साथ गेम भी खेल सकते है.

जेडी मॉल

राजधानी में जेडी मॉल हर किसी को पसंद है. यहां आपको कई ब्रांड के साथ-साथ क्लब हाउस, गेमिंग जोन और एक मनोरंजन जोन भी मिल जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story