वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भरा पानी तो रिहायशी इलाकों में घुसे जंगली जानवर

K Raj Mishra
Sep 30, 2024

बिहार में बाढ़ से हालात चिंताजनक हो गई है. नदियों का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि प्रदेश की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं.

इससे कई स्थानों पर नदियों के तटबंध टूट गए हैं. जिसके चलते 13 से ज्यादा जिलों के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं.

शासन-प्रशासन की ओर से बाढ़ से राहत-कार्य किया जा रहा है. नदी किनारे इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है.

पश्चिमी चंपारण में गंडक नदी पर पानी के अत्यधिक दबाव के कारण बगहा में नदी का तटबंध टूट गया है.

बाढ़ का पानी पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) में भी प्रवेश कर गया.

इससे वहां के वन्यजीवों को खतरा उत्पन्न हो गया है. VTR में पानी भरने से जंगली जानवर इंसानी इलाकों में आ रहे हैं.

बाढ़ के पानी में बह कर कई विषैले जीव जंतु भी घरों में घुसने लगे हैं. इससे लोग डरे सहमे हैं.

VTR से टाइगर भी बाढ़ के पानी से जान बचाने के लिए रिहायशी इलाकों में घुसने का प्रयास कर रहे हैं.

मुंगेर में एक घड़ियाल में घर में सो रहे बच्चे पर हमला कर दिया, लोगों ने किसी तरह से उसे पकड़ा.

VIEW ALL

Read Next Story