सीमांचल और चंपारण को दिल्ली से जोड़ती है 15705/15706 Champaran Humsafar Superfast Express, जानें इस​की खासियत

Sunil MIshra
May 31, 2024

Semi-Premium Train

चंपारण हमसफर सुपरफास्ट (Champaran Humsafar Superfast Express) एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की एक खास सेवा है, जो सेमी प्रीमियम कैटेगरी में आती है.

Started 6 years ago

6 साल पहले 10 अप्रैल, 2018 को सबसे पहले पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से चंपारण हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत की गई थी.

DLI To KIR

कई सारे रूट्स की तरह भारतीय रेलवे ने दिल्ली कटिहार रूट पर भी हमसफर एक्सप्रेस की शुरुआत की है.

DLI To KIR Via Champaran

15705/15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस पूरे चंपारण से होकर गुजरती है और सीमांचल को दिल्ली से जोड़ती है.

Twice in a week

हमसफर एक्सप्रेस अपनी एक साइड की यात्रा में 1417 किलोमीटर का सफर पूरा करती है. यह सप्ताह में 2 दिन ही चलती है.

Champaran Humsafar Schedule

15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली रेलवे जंक्शन से शाम को 4:35 बजे चलती है और अगले दिन शाम को 6:20 बजे कटिहार जंक्शन पहुंचती है.

Champaran Humsafar Schedule

15705 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस कटिहार जंक्शन से सुबह 7:50 बजे रवाना होती है और अगले दिन सुबह 11:45 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे जंक्शन पहुंचती है.

Champaran Humsafar Stopages

पुरानी दिल्ली से ​कटिहार के बीच में चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 19 स्टेशनों पर रुकती है. लखनऊ जंक्शन, गोंडा जंक्शन और गोरखपुर जंक्शन पर यह सबसे अधिक 10 मिनट तक रुकती है.

Champaran Humsafar Coaches

चंपारण हमसफर एक्सप्रेस में जनरल क्लास, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास में आप यात्रा कर सकते हैं. इस ट्रेन में चेयरकार उपलब्ध नहीं है.

How to get tickets

इंडियन रेलवे की रिजर्वेशन टिकट विंडो या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट या इसके मोबाइल ऐप से आप टिकट बुक कर सकते हैं.

Station Code

15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का प्रारंभिक स्टेशन कोड DLI है तो अंतिम स्टेशन कोड KIR है.

VIEW ALL

Read Next Story