फलों की बागवानी

बिहार सरकार प्रदेश में फलदार पौधों की बागवानी करने पर बंपर सब्सिडी दे रही है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 03, 2023

सब्सिडी

किसानों को एक हेक्टेयर में फलदार पौधों लगाने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है.

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को मात्र आम, अमरूद, लीची, आंवला, कटहल और केले के पौधे लगाने पर यह सब्सिडी दी जाएगी.

उद्यान निदेशालय

कृषि विभाग और उद्यान निदेशालय ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

आवेदन प्रक्रिया

बागवानी फसलों पर सब्सिडी पाने के लिए किसानों को इस तरीके से आवेदन करना होगा.

स्टेप 1

आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसान उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2

इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति पर क्लिक करें.

स्टेप 3

अब जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें. यदि पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो आईडी पासवर्ड डालकर सीधा लॉगिन करें.

स्टेप 4

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा, जिसे भरकर आप आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि

बता दें, बागवानी फसलों पर सब्सिडी पाने के लिए किसान 15 जुलाई तक ही आवेदन कर सकते हैं.

योजना की जानकारी

योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान प्रखंड उद्यान पदाधिकारी या अपने जिला के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story