बिहार की इन जगहों पर भूलकर भी ना जाएं, जान तक जा सकती है!

K Raj Mishra
Sep 06, 2023

भूत-प्रेत

भूत-प्रेत आत्माएं अस्तित्व में हैं या नहीं, इसे बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. विज्ञान इसे नहीं मानता, जबकि धर्मग्रंथों में आत्माओं का जिक्र होता है.

पटना-औरंगाबाद सड़क

इस सड़क को लोग हॉन्टेड रोड भी कहते हैं. लोगों का मानना है कि इस सड़क पर रात में अजीबो-गरीब आवाजें आती हैं. इस सड़क पर बहुत दुर्घटनाएं हुईं हैं.

सिवान का कब्रिस्तान

सिवान का एक कब्रिस्तान हॉन्टेड है. स्थानीय लोगों का मानना है कि रात में इस कब्रिस्तान में आत्माएं भटकती हैं, जिनकी वजह से डरावनी आवाजें आती हैं.

मधुबनी का भूतिया तालाब

मधुबनी का भूतिया तालाब के पास लोग नहीं जाते हैं. इस तालाब में एक नाव डूब गई थी. इस हादसे में 30-40 लोगों की मौत हो गई थी.

पटना का भूत बंगला

पटना का भूत बंगला काफी पुराना है. यहां के लोगों का कहना है कि इस बंगले में शैतानी आत्माएं रहती हैं. लोग यहां जाने से डरते हैं.

जालान संग्रहालय

जालान संग्रहालय को किले घर से भी जाना जाता है. झील के किनारे बना यह म्युजियम काफी सुंदर दिखता है, फिर भी लोग जाते नहीं है. लोगों का कहना है कि यहां आत्माएं भटकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story