Google Job: कौन है बिहार का अभिषेक, जिसे Google ने दिया 2 करोड़ का पैकेज?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 21, 2024

Bihar

बिहार ने नाम को एक बार फिर वहां के एक सपूत ने दुनिया भर में रोशन कर दिया है. जिसका नाम अभिषेक कुमार है.

Proud

अभिषेक ने अपनी कामयाबी से बिहारवासियों को गौरवान्वित महसूस कराया है.

Birthplace

अभिषेक ने अपनी इस उपलब्धि से एक बार फिर दुनिया को ये दिखा दिया कि आज भी बिहार वही पावन भूमि है. जो एक से बढ़कर एक विद्वान की जन्मस्थली रही है.

Bihar

बिहार महावीर, भगवान बुद्ध, आर्यभट्ट, कालिदास और चाणक्य की भूमि है. जहां दुनिया भर से लोग ज्ञान अर्जन करने के लिए आते थे.

Abhishek Kumar

आज कल बिहार के अभिषेक कुमाक की चर्चा चारों तरफ हो रही है. सोशल मीडिया पर अभिषेक छाए हुए हैं, लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

Jamui

दरअसल बिहार के जमुई जिले के रहने वाले अभिषेक ने न सिर्फ मेहनत से अपने जीवन को संवारते हुए नाम कमाया है.

Bihari

बल्कि एक बार फिर किसी बिहारी ने ये साबित कर दिया की वो चाहे तो कुछ भी कर सकता है. किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है.

Computer Engineer

अभिषेक कुमार बिहार के जमुई जिले के जामू खरिया नामक एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. जो कि एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं.

2 Crore Package

अभिषेक को गूगल में 2 करोड़ का पैकेज मिला है. अभिषेक जल्द ही गूगल के लंदन ऑफिस को ज्वाइन करने वाले हैं.

Amazon

आपको बता दें कि अभिषेक ने एनआईटी पटना से बीटेक की पढ़ाई की है. वहीं, अभिषेक ने पहले अमेजन में नौकरी किया है.

Father-Mother

अभिषेक के पिता इंद्रदेव यादव जमुई सिविल कोर्ट में वकील हैं. वहीं, उनकी मां मंजू देवी एक गृहिणी हैं.

Sharp Student

अभिषेक बच्पन से ही पढ़ने लिखने में काफी अच्छे थे. यहीं वजह है कि आज उन्होंने इतनी छोटी सी उमर में इस कामयाबी को हासिल किया है.

VIEW ALL

Read Next Story