Bihar Unique Temple: नवरात्रि में इस अनोखे मंदिर में रक्तविहीन दी जाती है बलि, देश-विदेश से दर्शन हेतु आते हैं लाखों लोग

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 07, 2024

अलौकिक मंदिर

आपने एक से बढ़कर एक अनोखे मंदिर के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी एक ऐसे अलौकिक मंदिर के बारे में सुना है. जहां नवरात्रि के समय रक्तविहीन बलि माता को दी जाती हैं.

दिव्य मंदिर

अगर नहीं सुना है तो कोई बात नहीं, चलिए हम आपको बिहार के एक ऐसे ही भव्य और दिव्य मंदिर के बारे में बताते हैं.

मुंडेश्वरी मंदिर

ये दिव्य मंदिर बिहार के कैमूर जिले में स्थित माता मुंडेश्वरी मंदिर है. जो जिला से करीब 12 किमी दूर भगवानपुर प्रखंड के पवरा पहाड़ी की चोटी पर 630 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

2 हजार साल पुराना

कैमूर जिले का ये मंदिर करीब 2 हजार साल पुराना है. नवरात्रि के समय यहां देश-विदेश से लोग माता के दर्शन और आशीर्वाद हेतु आते हैं.

शारदीय नवरात्र

शारदीय नवरात्र के समय माता मुंडेश्वरी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ होती है. माता मुंडेश्वरी मंदिर का निर्माण कब, कैसे और किसने किया या करवाया, इस बात का कोई तथ्य प्रमाण नहीं है.

अष्टकोणीय

माता मुंडेश्वरी मंदिर की खासियत है कि ये अष्टकोणीय है. मंदिर के गर्भगृह के पूर्व में माता मुंडेश्वरी की 12 रूपों की मूर्ति विराजमान हैं.

चार मुख वाले शिव

मुंडेश्वरी देवी मंदिर के बीच में चार मुख वाले भगवान शिव की एक भव्य मूर्ति है. इस मूर्ति के बारे में लोगों का कहना है कि दिन में इस मूर्ति का रंग 2 से 3 बार बदलता है.

रक्तहीन बलि

सबसे अनोखी बात जो इस मंदिर को सबसे अलग बनाती है, वो है यहां का रक्तहीन बलि देने की परंपरा. इस मंदिर में बकरे के बलि को अहिंसक रूप से दिया जाता है. बिना बकरे का वध किए और खून बहाए.

मन्नत

लोक अपनी मन्नत के अनुसार मंदिर में माता के सामने बकरे को बलि देने के लिए लाते हैं, जहां पुजारी मंत्र पढ़ने के बाद चावल के गोले और फूल को बकरे के ऊपर फेंक कर उसे देवी मां के चरणों में रख देता है.

बेहोश

जैसे ही मंदिर का पुजारी मंत्र पढ़ने के बाद चावल के गोले और फूल फेंक कर बकरे को देवी मां के चरणों में रखता है, बकरा बेहोश होकर मां के चरणों में गिर जाता है.

पुजारी

फिर पुजारी मां के चरणों से अक्षत और फूल लेकर मंत्र पढ़ते हैं और उसे बकरे पर डाल देते हैं. इससे बकरा फिर होश में आकर जीवित हो जाता है.

अनोखी घटना

विश्व के किसी भी मंदिर में इस तरह की घटना नहीं होती, जैसा बिहार के इस अनोखे मुंडेश्वरी देवी मंदिर में होता है.

VIEW ALL

Read Next Story