AIDS: आखिर लोगों में कैसे फैल रहा एड्स? बिहार में अब तक हजारों की संख्या में मरीज
Kajol Gupta
Oct 08, 2024
बिहार में एड्स
बिहार में एड्स तेजी से अपने पैर पसार रहा है. ये संक्रमण तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है. बिहार के कई जिलों में हजारों से ज्यादा मरीज मिल चुके है.
कैसे फैल रहा AIDS
आखिरकार ये सवाल तो आपके मन में भी आया होगा कि ये संक्रमण कैसे फैल रहा है?
AIDS
दरअसल, लोगों को AIDS (Acquired Immunodeficiency Syndrome) तब होता है जब वे HIV (Human Immunodeficiency Virus) से संक्रमित हो जाते हैं.
शरीर कमजोर
इन संक्रमण से लड़ते-लड़ते लोगों का शरीर कमजोर हो जाता है. एचआईवी एक वायरस है जो आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर सीधी हमला करता है.
गंभीर बीमारी
खासकर CD4 कोशिकाओं (T-सेल्स) को, जो शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद करती हैं. जब HIV संक्रमण इलाज के बिना आगे बढ़ता है, तो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत कमजोर हो जाती है और व्यक्ति को गंभीर बीमारियां या संक्रमण होने लगते हैं, जिसे हम AIDS कहते हैं.
असुरक्षित यौन संबंध
HIV संक्रमण होने का ये सबसे आम कारण है. यह योनि, गुदा और मौखिक यौन संबंधों के दौरान हो सकता है.
संक्रमित रक्त का संपर्क
यदि कोई व्यक्ति HIV संक्रमित रक्त के संपर्क में आता है, जैसे रक्त आधान या संक्रमित सुइयों का उपयोग करता है, तो उसे HIV हो सकता है.
मां से बच्चे को HIV
एचआईवी संक्रमित मां से उसके बच्चे को गर्भावस्था, प्रसव या स्तनपान के दौरान वायरस हो सकता है. हालांकि, यदि मां को एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (ART) दी जाती है, तो बच्चे में संक्रमण का खतरा बहुत कम किया जा सकता है.
संक्रमित रक्त से बनी वस्तुएं
जिन वस्तुओं पर HIV संक्रमित व्यक्ति का रक्त लगा हो, जैसे रेजर, इंजेक्शन या अन्य उपकरण, उनका उपयोग करते समय भी HIV का संक्रमण फैल सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.)