Bihar Richest District: बिहार में इस जिले के लोग करते हैं सबसे ज्यादा कमाई? मोक्ष नगरी गया ने नाक कटाई

Nishant Bharti
Sep 21, 2024

आर्थिक असमानता

भारत के सबसे गरीब बिहार में आर्थिक असमानता काफी ज्यादा देखने को मिलती है.

बिहार

बिहार के कुछ जिले तो अभी भी बहुत ही पिछड़े हैं.

बिहार प्रति व्यक्ति आय

बिहार में 2023-24 में प्रति व्यक्ति आय 66,828 रुपये है.

पटना

वहीं राज्य में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले जिले में राजधानी पटना सबसे आगे है.

पटना प्रति व्यक्ति आय

पटना जिले में लोगों की प्रति व्यक्ति आय 1 लाख, 31 हजार रुपये से ज्यादा हैं.

बेगूसराय

वहीं इस दूसरे स्थान पर बेगूसराय के लोगों की सालाना औसत आय 51.4 हजार रुपये है.

मुंगेर

इस लिस्ट में तीसरे में तीसरे नंबर पर मुंगेर है जहां लोगों की औसत सालाना आय 44.3 हजार रुपये है.

भागलपुर

41.8 हजार रुपये की सालाना औसत आय के साथ इस लिस्टमें भागलपुर चौथे नंबर पर है.

रोहतास

बिहार का धान का कटोरा कहे जाने वाले रोहतास में प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 35.8 हजार रुपये ही है.

गया

वहीं बिहार की धार्मिक नगरी गया के लोगों की सालाना औसत आमदनी 31.9 हजार रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story