Indian Railway: बिहार के इस अनोखे रेलवे स्टेशन पर नहीं है प्लेटफार्म नंबर 1, सीधा 2 से है शुरुआत

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 30, 2024

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. देश में लाखों लोग प्रतिदिन रेलवे से सफर करते हैं.

रेलवे स्टेशन

आपने आज तक एक से बढ़कर एक ट्रेन और रेलवे स्टेशन के बारे में सुना-पढ़ा होगा, लेकिन क्या आपने कभी एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में सुना है, जहां प्लेटफार्म नंबर 1 ही नहीं है.

बिहार रेलवे स्टेशन

चलिए हम आपको बिहार के ऐसे ही रेलवे स्टेशन के बारे में बताते हैं. जहां प्लेटफार्म नंबर 1 नहीं है. वहां सीधा प्लेटफार्म नंबर 2 से ट्रेनें चलती है.

प्लेटफार्म नंबर 1

बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी रेलवे जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 1 नहीं है.

बरौनी रेलवे जंक्शन

बरौनी रेलवे जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर की शुरुआत सीधे 2 से होती है. इस जंक्शन पर ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 2 से 9 तक चलती हैं.

अनाउंसमेंट

बिहार के बरौनी रेलवे जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 1 लिए कभी अनाउंसमेंट भी नहीं किया जाता है.

अंग्रेजों

बता दें बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी रेलवे जंक्शन का निर्माण साल 1883 में अंग्रेजों के द्वारा कराया गया था.

प्लैटफॉर्म

उस समय बरौनी रेलवे जंक्शन पर मात्र एक ही प्लैटफॉर्म था, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर मालगाड़ियों के चलने के लिए किया जाता था.

रेलवे प्रशासन

जब वहां के स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से शिकायत की और होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया, जब बरौनी में एक और नया रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया गया.

दूसरा स्टेशन

दूसरा नया रेलवे स्टेशन बरौनी रेलवे जंक्शन से 2 किलोमीटर दूर बनाया गया. जहां प्लेटफार्म नंबर 1 का निर्माण नहीं किया गया.

प्लेटफार्म नंबर 2

नए बरौनी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 को नहीं बनाया गया. बल्कि वहां सीधा प्लेटफार्म नंबर 2 से शुरुआत की गई.

मालगाड़ियां

पुराने बरौनी रेलवे स्टेशन पर सिर्फ प्लेटफार्म नंबर 1 ही है, जहां से मालगाड़ियां चलती हैं.

बरौनी रेलवे जंक्शन

नए बरौनी रेलवे जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 2 से 9 तक है. जिससे ट्रेनें चलती हैं.

न्यू बरौनी जंक्शन

बता दें, बाद में इस नए बरौनी रेलवे स्टेशन का नाम न्यू बरौनी जंक्शन रख दिया गया. जहां प्लेटफार्म नंबर 1 नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story