Bihar Weather Update: क्या दुर्गा पूजा में बारिश डालेगी खलल? मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

राज्य से मॉनसून आज यानी शनिवार (14 अक्टूबर) को विदा हो जाएगा.

बीते शुक्रवार को मॉनसून प्रदेश के अधिकांश जिलों से वापस लौट गया.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सौरव कुमार ने बताया कि अभी मॉनसून की विदाई की ट्रफ रेखा अररिया के फारबिसगंज से गुजर रही है.

अररिया और कटिहार को छोड़कर सूबे के सभी जिलों से मॉनसून का समापन हो चुका है.

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के सभी जिलों से इसकी विदाई हो जाएगी.

इस बार मॉनसून ने बिहार में समय से दस्तक दी थी, लेकिन अच्छी बारिश की कमी जून और जुलाई महीने झेलनी पड़ी.

पटना के अनुसार मानसून की अवधि 01 जून से लेकर 30 सितंबर तक ही है. इस लिहाज से बारिश की गणना इसी अवधि में होती है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वरीय वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि 01 जून से 30 सितंबर की अवधि में इस बार राज्य में 760.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.

VIEW ALL

Read Next Story