Bihar Weather Update: पटना समेत 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Oct 02, 2023

बिहार में अगले तीन दिनों तक अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश और वज्रपात की सम्भावना है.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और पश्चिमी चंपारण जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

राज्य के अन्य सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इस दौरान भागलपुर, बांका, कटिहार, पूर्णिया और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, वैशाली, पटना, भोजपुर में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवातीय प्रभाव के कारण प्रदेश के अधिकतर भागों में बारिश की परिस्थितियां बनी हुई है.

3 और 4 अक्टूबर को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग की ओर से अलग-अलग जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

5 अक्टूबर को भी कुछ जिलों को छोड़ कर बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है.

VIEW ALL

Read Next Story