Bihar Weather Update, 21 September: कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं ठनका को लेकर चेतावनी, जानें बिहार में आज का मौसम अपडेट
Kajol Gupta
Sep 21, 2023
मूसलाधार बारिश
आज गुरुवार यानी 21 सितंबर से 24 सितंबर तक प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
तापमान में आएगी गिरावट
आज लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी क्योंकि तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, भागलपुर, बांका और जमुई में भारी बारिश हो सकती है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
इसी के साथ राजधानी पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जहानाबाद, बेगूसराय और लखीसराय में भी बारिश होने की संभावना है.
वज्रपात की चेतावनी
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, पटना समेत दक्षिणी भाग के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
23 सितंबर को हल्की पड़ सकती है बारिश
23 सितंबर को सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है.
मॉनसून की होगी अच्छी बारिश
तीन से चार दिनों की बारिश में मॉनसून की अच्छी बारिश होने की संभावना है.
कई हिस्सों में हल्की बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में आज भी देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
किसानों को मिलेगी राहत
किसानों को मॉनसून की इस बारिश से काफी फायदा हो सकता है.