Top 10 Bhojpuri Star: भोजपुरी के इन टॉप 10 हीरो ने बनाई करोड़ों की इंडस्ट्री, जानें सभी के नाम
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 21, 2023
रितेश पांडे
रितेश पांडे की भोजपुरी सिनेमा में इंट्री एक सिंगर के तौर पर हुई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया.
प्रवेश लाल यादव
भोजपुरी सिनेमा जगत में उभरते कलाकारों में से एक प्रवेश लाल यादव भी है, जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है.
प्रदीप पांडे चिंटू
प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्में भी खूब देखी जाती है. वह भी भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल है.
यश कुमार
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में यश कुमार अपने यूनिक कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. वह बहुत ही अच्छे कलाकार माने जाते हैं.
अरविंद अकेला कल्लू
अरविंद अकेला कल्लू की गिनती भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार्स में होती है. इनकी फिल्मों को फैन्स खूब पसंद करते हैं.
रवि किशन
रवि किशन साल 1992 में ही अपना फिल्म सफर शुरू कर चुके थे, लेकिन उनकी भोजपुरी फ़िल्मी में एंट्री साल 2003 में भोजपुरी फिल्म सईयां हमार से हुई थी. पंडित जी बताई ना बियाह कब होई उनकी दूसरी भोजपुरी फिल्म भी सुपरहिट हुआ.
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने अपने भोजपुरी फिल्म करियर की शुरुआत एक सिंगर के रूप में की. वह बाद में फिल्म में अभिनय करना शुरू किया. उनकी पहली भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला (2004) सुपरहिट फिल्म थी.
पवन सिंह
पवन सिंह भोजपुरी जगत के बड़े अभिनेता है. भोजपुरी हीरो पवन सिंह को बचपन से ही गाना गाने का शौक था. साल 2007 में उनका सांग एल्बम लॉलीपॉप लागेलू जबरदस्त हिट हुआ. वह रातोंरात भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए.
खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव एक अभिनेता, गायक और भोजपुरी सिनेमा से जुड़े कलाकार हैं. खेसारी लाल यादव की पहली फिल्म साजन चले ससुराल साल 2011 में आई थी.
दिनेश लाल यादव निरहुआ
दिनेश लाल यादव निरहुआ के फिल्मी करियर की सफर का शुरुआत साल 2005 में भोजपुरी फिल्म हमका अइसा वइसा ना समझा से किया था, लेकिन उन्हें पहचान 2008 में ब्लॉकबस्टर फिल्म निरहुआ रिक्शावाला से मिला था.