Bihar Weather Update: पटना सहित बिहार के 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Sep 29, 2023
मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना ने अगले 24 घंटों के दौरान औरंगाबाद, पटना, नवादा, भागलपुर और खगड़िया जिले में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार 29 सितंबर को मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन 30 सितंबर से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
30 से 2 अक्टूबर तक राज्य 20 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बक्सर, कैमूर, रोहतास, आरा, अरवल, औरंगाबाद, पटना जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, खगड़ियां, भागलपुर और बांका शामिल है.
2 और 3 अक्टूबर को बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम पूर्वानुमान में जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें सिवान, सारण, आरा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, पटना, गया, जमुई और बांका शामिल है.
अरवल, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार और सुपौल में भी अच्छी बारिश होगी. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार के अधिकांश हिस्सों का मौसम शुष्क रहने के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.