Bihar Weather Update: रामनवमी बाद बिहार में तापमान जाएगा 45 डिग्री पार, अलर्ट हुआ जारी

Apr 16, 2024

बढ़ रहा है गर्मी का प्रकोप

बिहार में प्री-मानसून की गतिविधियां फिलहाल रुक गई हैं, जिस वजह से अब गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है.

नहीं दिखेंगे बादल

अब राज्य में कुछ समय के लिए बारिश और आंशिक बादल देखने को नहीं मिलेंगे.

40°C के पार हुआ तापमान

राज्य में तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को कई जिलों में तापमान 40°C के भी पार तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

45°C के भी पार जा सकता है तापमान

उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में बिहार में ये तापमान 45°C के भी पार जा सकता है.

बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार दिनों में तापमान चार डिग्री तक बढ़ सकता है.

बढ़ सकती हैं और ज्यादा गर्मी

18 और 19 अप्रैल को गर्मी और ज्यादा बढ़ सकती है.

ध्यान रहने की दी गई सलाह

ऐसे में बच्चों को और बुजुर्गों को ध्यान रखने की सलाह दी गई है.

जानें कितना रहेगा तापमान

वहीं आज अधिकतम तापमान 36°C से 40°C के बीच और न्यूनतम तापमान 24°C से 26°C के बीच रहेगा.

लू के बन सकते हैं हालात

IMD के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कई हिस्सों में लू की स्थिति जारी रहेगी.

VIEW ALL

Read Next Story