Brahma Kamal Phool: खोजने पर भी नहीं मिलता है ये फूल, जिसे मिल गया वह बन जाता है धनवान

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 18, 2023

फूल

पौराणिक कथाओं में कहा गया है जो लोग इस फूल को खिलते देखते हैं उनके भाग्य खुल जाते हैं.

समृद्धि का प्रतीक

ब्रह्म कमल के इस दुर्लभ फूल को सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक कहा गया है

पौराणिक कथा

पौराणिक कथाओं के अनुसार, ब्रह्म कमल का पुष्प शिव जी को बेहद प्रिय है.

भगवान शिव

ब्रह्म कमल का फूल भगवान शिव और विष्णु को बेहद प्रिय है.

कई नाम

ब्रह्म कमल के अलावा दूध फूल, गलगल, बरगनडटोगेस के नाम से जाना जाता है.

फूल मुरझा जाते हैं

यह भूल केवल 4 से 5 घंटों के लिए खिलते है और फिर फूल मुरझा जाते हैं.

अगस्त और सितंबर

ब्रह्म कमल का यह दुर्लभ फूल अक्सर साल में अगस्त और सितंबर के महीने में ही खिलते हैं.

ब्रह्म कमल

ब्रह्म कमल के फूल को उत्तराखंड राज्य का राज्य फूल कहा जाता है

दुर्लभ फूल

ब्रह्म कमल फूल बहुत मुश्किल से दिखाई देता है. यह एक दुर्लभ फूल माना गया है.

VIEW ALL

Read Next Story