हकलापन, चर्मरोग और गले में खराबी, बुध दोष होने पर सताती हैं ये बीमारियां

K Raj Mishra
Oct 31, 2023

कुंडली

ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में ग्रहों की दिशा व्यक्ति के संपूर्ण जीवन को प्रभावित करती है.

ग्रहों का प्रभाव

ग्रहों का शुभ या अशुभ प्रभाव हमारी सेहत पर भी अपना प्रभाव डालता है.

ग्रह दोष का असर

खराब ग्रह हमेशा क‍िसी न क‍िसी रूप में संकेत जरूर देते हैं, लेक‍िन व्यक्ति समझ नहीं पाते.

बुध दोष के संकेत

कुंडली में बुध दोष होने पर व्यक्ति के बोलने की क्षमता प्रभावित होती है. वह साफ नहीं बोल पाता.

बुध दोष होने पर

बुध दोष होने से त्वचा रोग जैसे- खाज, खुजली या दाद आदि समस्याएं परेशान कर सकती हैं.

नसों में समस्याएं

जातक को नसों से सम्बन्धित रोग हो सकता है. जिससे लकवा मारने का खतरा रहता है.

बुद्धि पर नकारात्मक प्रभाव

बुध दोष में जातक की बुद्धि चौपट होने लग जाती है, उसका आत्मविश्वास कमजोर हो जाता है.

चिंताएं सताएं

जातक को व्यर्थ की चिंताएं सताने लगती हैं. मन उल्टा-पुल्टा सोचने लगता है.

मित्रों से विरोध

ऐसे में जातक वहम का शिकार हो जाता है. मित्रों से विरोध हो जाता है.

सूचना

VIEW ALL

Read Next Story