सिर दर्द से ही नहीं अरंडी इन 9 समस्याओं से भी दिलाता है निजात

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 28, 2023

सिर दर्द से निजात

सिर पर अरंडी के तेल की मालिश करने या उसके जड़ को पानी में पीसकर माथे पर लगाने से सिर दर्द की समस्या दूर होती है.

बालों के लिए

बालों का झड़ना या न उगना जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए अरंडी का तेल किसी वरदान से कम नहीं है.

जलने से आराम

अरंडी के पत्तों के रस में सरसों का तेल फेंटकर लगाने से जले घाव पर लगाने से जल्दी भर जाते हैं.

कब्ज से राहत

यदि मल त्यागने में कठिनाई का अनुभव हो तो अरंडी के तेल को दूध के साथ देने से लाभ होता है.

पायरिया

अरंडी के तेल में कपूर का चूर्ण मिलाकर दिन में 2 बार नियमित रूप से मसूढ़ों की मालिश करने से पायरिया से छुटकारा मिलता है.

मस्सों से छुटकारा

अरंडी के तेल में कपड़ा भिगोकर मस्से पर बांधने से मस्से मिट जाते हैं.

उल्टी और दस्त

अरंडी की जड़ को छाछ के साथ पीसकर पीने से उल्टी और दस्त बंद हो जाते हैं.

खांसी

अरंडी के पत्तों का क्षार, तेल एवं गुड़ आदि को बराबर मात्रा में मिलाकर चाटने से खांसी दूर हो जाती है.

जोड़ों का दर्द

अरंडी के तेल से जोड़ों की मालिश करने से जोड़ों के दर्द से निजात मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story