Chandra Grahan 2023: साल का आखिरी चंद्रग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं? हो गया क्लियर

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 19, 2023

Chandra Grahan 2023

28 अक्टूबर 2023, शरद पूर्णिमा के दिन साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है.

Acharya Madan Mohan ji

आचार्य मदन मोहन जी ने बताया है कि इसका मान पूरे भारत में दृश्य मान होगा.

Sutak Kaal

यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा, जिसका सूतक काल पूरे भारत में मान्य होगा.

Sutak Kaal Timing

चंद्र ग्रहण से ठीक 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाएगा. ऐसे में इस दौरान कोई भी पूजा या अनुष्ठान नहीं होगा.

Chandra Grahan Timing

भारतीय मानक समय अनुसार, चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की रात 11.30 बजे से आरंभ हो जाएगा और देर रात 02.24 बजे पर खत्म होगा.

Don't see moon

शास्त्रों के अनुसार, ग्रहण काल में चंद्रमा को देखने से बचना चाहिए. इससे व्यक्ति पर दुष्प्रभाव पड़ता है.

Pregnant women

विशेषतः गर्भवती महिलाओं को इस दिन घर में ही रहना चाहिए और नुकीली चीजों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

Chandra Grahan Niyam

साथ ही ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं को सब्जी काटने, आटा गूंदने या किचन से संबंधित कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए.

Vishnu Mantra

ग्रहण के दौरान विष्णु मंत्र-ॐ नमोः नारायणाय नमः। ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नमः। का जाप करना शुभ माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story