Acharya Madan Mohan said शरद पूर्णिमा पर 9 साल बाद लग रहा चंद्रग्रहण

PUSHPENDER KUMAR
Oct 28, 2023

Lunar Eclipse

28 अक्टूबर 2023 को शाम 4:05 बजे से सूतक काल शुरू होगा. जिसका मतलब है कि इस समय से ग्रहण की शुरुआत तक लोगों को सूतक का पालन करना होगा.

Sharad Purnima 2023

शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की चांदनी में खीर बनाकर रखने का विधान है. ग्रहण से पहले खीर बनाना बहुत ही जरूरी है.

Kheer ka Bhog

ग्रहण के बाद भगवान को खीर का भोग लगता है. इसलिए खीर को सूतक काल से पहले ही बना लें. इसमें कुशा (घास) डालकर रखें.

Purnima in Aashwin

मंगला आरती के बाद खीर में तुलसी के पत्तों को छोड़कर भगवान को भोग दें.

Purnima 2023

यह ग्रहण शरद पूर्णिमा को हो रहा है, जो एक महत्वपूर्ण हिन्दू त्योहार है.

Sharad Purnima Puja Vidhi

ग्रहण का समय एक सुखद और मानसिक शांति भरा अनुभव होता है.

VIEW ALL

Read Next Story