Chhath Puja 2023: छठी मैया को बेहद प्रिय ये 6 फल, जरूर करें अर्पित, घर में बनी रहेगी बरकत

Kajol Gupta
Oct 29, 2023

छठ का महापर्व

बस कुछ ही दिनों में छठ का महापर्व शुरू होने वाला है.

पूजा सामग्रियां

छठ पर्व में कई तरह के प्रसाद बनाए जाते हैं और कई पूजा सामग्रियां महत्वपूर्ण होती हैं.

सूप और डलिया

इसके बावजूद घाट ले जाने के लिए तैयार किए गए सूप और डलिया का छठ पर्व में विशेष महत्व होता है.

छठ पूजा

घाट ले जाने के लिए तैयार सूप और डलिया के बिना छठ पूजा अधूरी होती है.

कई फल शामिल

इसमें छठ का प्रमुख प्रसाद ठेकुआ से लेकर कई तरह की फल और चीजें शामिल होती हैं.

छह फलों बहुत प्रिय

इसके अलावा छठ के प्रसाद वाली डलिया में छह फलों को होना बहुत जरूरी है.

चकोतरा नींबू

चकोतरा, डाभ नींबू या अतर्रा नींबू सामान्य नींबू से बड़ा होता है. इसका आकार बहुत बड़ा होता है. ये नींबू छठी मईया को विशेष रूप से पंसद है.

गन्ना

छठी मईया को गन्ना भी चढ़ाया जाता है. कई लोग गन्ने को चारों तरफ से छाकर, उसमें पूजा करते हैं. मान्यता है कि छठी मईया घर में सुख–समृद्धि लाती है.

सुथनी

सुथनी खाने में शकरकंदी की तरह होता है. यह फल बहुत शुद्ध माना जाता है. इसलिए छठी मैय्या के डाले में सुथनी को जरूर रखते हैं.

सिंघाड़ा

साफ और शुद्ध होने के कारण छठी माता को सिंघाड़ा भी चढ़ाया जाता है. सिघांड़ा लक्ष्मी जी का भी प्रिय फल माना जाता है. इसे चढ़ाने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है.

नारियल

छठ के त्योहार में नारियल चढ़ाने का विशेष महत्व है. छठ पर्व में पवित्रता का बहुत ध्यान रखा जाता है. मान्यता है कि इसे चढ़ाने से घर में लक्ष्मी आती हैं.

केला

केला भगवान विष्णु का प्रिय फल है. माना जाता है कि इसमें विष्णु जी का वास होता है. छठी मईया को भी केला बहुत पसंद है.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

VIEW ALL

Read Next Story