Saunf ka Pani: क्या सच में सौंफ का पानी पीने से होता है वेट लॉस?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 29, 2023

Weight Gain

खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से आज अधिकतर लोगों अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं.

Gharelu Upay

ऐसे में कई लोगों वेट लॉस के लिए एक्साइज, तो कई लोग हेल्दी डाइट और घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं.

Saunf ka Pani

वजन कम करने के लिए हेल्दी डाइट के अलावा सबसे ज्यादा सौंफ का पानी पीने की सलाह दी जाती है.

Fennel water for weight loss

कहा जाता है कि सौंफ पानी पीने से वजन कम होता है. आइए जानते हैं कि क्या ये सच है या सिर्फ एक मिथ है.

Saunf ke fayde

सौंफ नेचुरल डिटॉक्सिफायर है. इसी वजह से खाने के बाद सौंफ का सेवन किया जाता है.

Improve Digestion

इसका सेवन करने से शरीर के विषाक्त पदार्थ शरीर से बाहर निकल जाते है और डाइजेशन ठीक रहता है.

Feel less hungry

सौंफ में काफी अच्छी मात्रा में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और खनिज पाया जाता है, जिस वजह से भूख कम लगती है.

Overeating

भूख कम लगने की वजह से आप ओवर ईटिंग से बचते है और लगातार वजन बढ़ने की समस्या पर ब्रेक लगता है.

Weight loss drink

ऐसे में यदि रोजाना खाली पेट सौंफ के पानी का सेवन करते हैं, तो काफी हद तक वेट लॉस में मदद मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story