छठ पूजा कब है और क्या है इसका धार्मिक महत्व?

K Raj Mishra
Nov 07, 2023

कब है छठ पूजा?

इस साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि की शुरुआत 18 नवंबर दिन शनिवार को सुबह 09 बजकर 18 मिनट से हो रही है.

छठ पूजा की शुरुआत

षष्ठी तिथि का समापन अगले दिन 19 नवंबर दिन रविवार को सुबह 07 बजकर 23 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार छठ पूजा 19 नवंबर को है.

नहाय-खाय

लोक आस्था का यह महापर्व चार दिन तक चलता है. इसका पहला दिन नहाय-खाय होता है. इस साल नहाय-खाय 17 नवंबर को है.

खरना

खरना छठ पूजा का दूसरा दिन होता है. खरना इस साल 18 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन सूर्योदय सुबह 06.46 बजे पर और सूर्यास्त 05.26 बजे होगा.

तीसरा दिन

छठ पूजा का तीसरा दिन संध्या अर्घ्य का होता है. इस दिन छठ पर्व की मुख्य पूजा की जाती है. इस दिन व्रती घाट पर आते हैं और डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं.

छठ का अंतिम दिन

चौथा दिन यानी सप्तमी तिथि छठ महापर्व का अंतिम दिन होता है. इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और व्रत का पारण का होता है.

छठ का महत्व

मान्यताओं के अनुसार, एक राजा को छठी मईया ने सपने में दर्शन दिए थे. उन्होंने जब छठ पूजा की तो उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई.

पौराणिक कथाएं

पौराणिक कथाओं के अनुसार रामायण काल में राजा जनक और महाभारत काल में द्रौपदी ने भी छठ पूजा की थी.

VIEW ALL

Read Next Story