धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं सोना, क्या है इसका महत्व, अभी से जान लें शुभ मुहुर्त

K Raj Mishra
Nov 07, 2023

धनतेरस का मतलब

धनतेरस में धन का मतलब होता है वेल्थ और तेरस कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के लिए है.

लक्ष्मी जी के भाई

धनतेरस का पर्व भगवान धन्वंतरि को समर्पित है. इन्हें मां लक्ष्मी का भाई कहा जाता है.

भगवान धन्वंतरी की उत्पत्ति

भगवान धन्वंतरी की उत्पत्ति सागर मंथन के समय हुआ था. वही अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे.

भगवान धन्वंतरी होते हैं प्रसन्न

भगवान धन्वंतरी को पीला रंग और पीली धातु प्रिय है. इसी कारण धनतेरस को सोना या पीतल खरीदा जाता है.

सोना-पीतल खरीदने से धनलाभ

धनतेरस पर सोना, पीतल आदि की खरीदारी करने से धन और वैभव में वृद्धि होती है.

झाड़ू खरीदना शुभ

धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना बहुत शुभ होता है, क्योंकि झाड़ू का संबंध माता लक्ष्‍मी से होता है.

व्यापार में तरक्की

व्यापार में तरक्की के लिए धनतेरस के दिन धनिए के बीज खरीदना भी बहुत शुभ होता है.

शुभ मुहुर्त

इस साल धनतेरस मनाने का समय 10 नवंबर को दोपहर 12:35 से 11 नवंबर को दोपहर 01:57 पर खत्म होगा.

सूचना

VIEW ALL

Read Next Story