Chhoti Diwali 2023: क्यों मनाते हैं छोटी दिवाली? क्यों कहते हैं नरक चतुर्दशी?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 02, 2023

धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यता अनुसार, नरक चतुर्दशी के दिन यमराज के नाम का दीया जलाया जाता है.

इस दिन छोटी दिवाली

इस बार नरक चतुर्दशी 11 नवंबर मनाया जाएगा. यानी इस दिन छोटी दिवाली मनाई जाएगी.

धनतेरस

नरक चतुर्दशी धनतेरस के एक दिन बाद और दिवाली से पहले मनाते हैं.

कार्तिक कृष्ण पक्ष

हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है.

नरक चतुर्दशी

तब से छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के तौर पर मनाया जाता है.

बंदी गृह

नरकासुर के बंदी गृह में 16 हजार से ज्यादा महिलाएं कैद थीं, जिन्हें कृष्ण ने आजाद कराया था.

छोटी दिवाली

इस वजह से इस दिन छोटी दिवाली मनाई जाती है. साथ ही इस दिन को नरक चतुर्दशी कहते हैं.

उत्सव

नरकासुर की माता ने कहा था कि उसके पुत्र के मृत्यु के दिन को एक उत्सव के रूप में मनाया जाए.

नरकासुर

मान्यता है कि इस दिन श्रीकृष्ण ने राक्षस नरकासुर का वध किया था.

नोट: ये सारी जानकारियां मान्यताओं पर आधारित है. इसे आप अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं. Zee News का इससे कोई लेना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story