Choti Diwali 2023: कब मनाई जाएगी छोटी दिवाली, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 06, 2023

छोटी दीवाली के दिन घर में 5 दीये जलाने का प्रचलन है.

आरती

धूप, दीप जला कर आरती करें.

तेल

छोटी दिवाली के दिन स्नान से पहले शरीर पर तिल का तेल लगाएं.

यमदीप

साथ ही यमदीप जलाते हैं, वह 11 नवंबर को नरक चतुर्दशी मना सकते हैं.

काली पूजा

इसी दिन दीपावली भी मनाई जाएगी, जो लोग इस दिन काली पूजा करते हैं.

नरक चतुर्दशी

इसलिए उदया तिथि के अनुसार नरक चतुर्दशी 12 नवंबर को ही मनाएंगे.

उदया तिथि

इसका समापन अगले दिन 12 नवंबर को दोपहर में 2 बजकर 44 मिनट पर होगा.

चतुर्दशी तिथि

चतुर्दशी तिथि का आरंभ 11 नवंबर को दोपहर में 1 बजकर 57 मिनट से होगा.

चौदस

इसे रूप चौदस, नरक चौदस और काली चौदस भी कहते हैं.

कार्तिक

छोटी दिवाली कार्तिक कृष्‍ण चतुर्दशी होती है.

छोटी दिवाली

दीपावली से एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है.

नोट: ये सारी जानकारियां ज्योतिष और धर्म के पर आधारित है. इसे आप अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं. Zee News का इससे कोई लेना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story