500 साल बाद सूर्य-शुक्र बना रहे नीचभंग राजयोग, इन 3 राशियों को होगा जबरदस्त धनलाभ

K Raj Mishra
Nov 06, 2023

नीचभंग राजयोग

ज्योतिष के अनुसार तुला राशि में सूर्य और कन्‍या राशि में शुक्र नीच के होते हैं. ऐसा संयोग बनने पर नीचभंग राजयोग का निर्माण होता है.

ग्रहों की चाल

18 अक्‍टूबर को सूर्य तुला राशि में आए थे और 3 नवंबर को शुक्र भी कन्‍या राशि में आ गए हैं. इससे नीचभंग राजयोग का निर्माण हो गया है.

कन्या

नीचभंग राजयोग कन्या राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ साबित हो सकता है. आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो सकती है.

कर्क

कर्क राशि वालों के लिए नीचभंग राजयोग शुभ फलदायी रहेगा. प्रॉपर्टी और वाहन खरीद सकते हैं. करियर में उन्‍नति मिलेगी.

मकर

मकर राशि वालों को नीचभंग राजयोग शुभ फल देगा. इन जातकों को अब किस्‍मत का साथ मिलने लगेगा. कारोबार में सफलता मिलेगी.

मेष

मेष राशि के जातक परिवार के साथ सुख साधनों का आनंद ले सकेंगे. नौकरी-पेशा में तरक्की के योग बन रहे हैं.

मिथुन

मिथुन राशि वाले कुछ बड़ा बदलाव कर सकते हैं. आर्थिक मामलों में सावधान रहें. मकान, दुकान आदि का सौदा अभी ना करें.

सूचना

VIEW ALL

Read Next Story