Choti Diwali 2023: छोटी दिवाली पर नहीं होती है मां लक्ष्मी की पूजा, जानें क्या पौराणिक महत्व

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 03, 2023

कृष्ण पूजन

मान्यता है कि छोटी दिवाली के दिन कृष्ण पूजन से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि

कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि को श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया था, इसलिए इस दिन नकर चतुर्दशी मनाते हैं.

पांचवां दीया

वहीं पांचवां दीया घर के मुख्य द्वार पर जलाना चाहिए.

पूजा पाठ

इनमें से एक दीया घर के पूजा पाठ वाले स्थान, दूसरा रसोई घर में, तीसरा उस जगह जलाना चाहिए. जहां हम पीने का पानी रखते हैं, चौथा दीया पीपल या वट के पेड़ तले रखना चाहिए.

कृष्ण भगवान

ऐसे में छोटी दिवाली के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें. फिर कृष्ण भगवान और मां काली के मंत्रों का जाप करें. छोटी दीवाली के दिन घर में पांच दीये जलाने का प्रचलन है.

मां लक्ष्मी

छोटी दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा नहीं होती है. इस दिन श्रीकृष्ण, मां काली और यमराज की पूजा का विधना है.

मान्यता

मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान कृष्ण की पूजा करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है.

यम के नाम का दीप

ऐसा माना जाता है कि छोटी दिवाली पर यम के नाम का दीप जलाने से अकाल मृत्यु से बचा जा सकता है.

मृत्यु

छोटी दिवाली के दिन शाम को घर के बाहर मृत्यु के देवता यमराज को दक्षिण दिशा में दीप दान किया जाता है.

नोट: ये सारी जानकारियां पौराणिक कथाओं पर आधारित है. Zee News का इससे कोई लेना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story