Coconut Husk: बड़े काम के है ये नारियल के छिलके, घर के इन कामों में करें इस्तेमाल
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 05, 2024
खाद बनाएं
नारियल के रेशेदार छिलके में पोषक तत्वों को एब्जॉर्ब करने और उन्हें लगातार पौधे तक पहुंचाने की क्षमता होती है. यह सड़ता भी बहुत जल्दी है इसलिए इसका खाद बहुत अच्छा बनता है
दांतों का पीलापन दूर
इसे हल्का जलाकर पाउडर बनाकर लें इसे ब्रश करें. एक-दो बार इस्तेमाल से ही दांत मोतियों की तरह चमकने लगेगा.
चिड़िया का घोंसला
आप चाहे तो अपने बगीचे में नारियल के छिलके से चिड़िया का घोंसला बना सकते हैं और इसे सजा सकते है.
बर्तनों को चमकाए
नारियल के छिलकों से आप बर्तनों को चमका सकते हैं. छिलकों में साबुन लगा दें और फिर बर्तनों में रगड़कर साफ कर सकते है.
क्रिएटिविटी
नारियल के छिलकों से आप क्रिएटिविटी भी कर सकते हैं. घर को सजाने के लिए कुछ न कुछ बना सकते हैं.
बालों का रंग
नारियल के छिलकों को लोहे की कढ़ाई में जलाकर पका लें. फिर इसे पीसकर इसमें नारियल या सरसों का तेल मिला लें और बाल में ब्रश की मदद से इसे लगाएं.