हिंदू धर्म में गाय को पवित्र माना जाता है और इसके दूध, गोबर, और मूत्र को भी महत्व दिया जाता है.
PUSHPENDER KUMAR
Sep 23, 2023
Cow Urine Ayurveda
गौमूत्र आयुर्वेद में विष नाशक, जीवाणु नाशक, और जल्दी पाचने वाला माना गया है.
Gaay ka Mutra
गौमूत्र में नाइट्रोजन, कॉपर, फॉस्फेट, यूरिक एसिड, पोटैशियम, क्लोराइड और सोडियम जैसे तत्व होते हैं.
Gaumutra ke Fayde
इसका उपयोग दर्दनिवारक, पेट के रोग, त्वचा समस्याओं, श्वास रोग (दमा), आंतों से जुड़ी बीमारियों, पीलिया, आंखों संबंधित बीमारियों और अतिसार के उपचार में किया जाता है.
Three Defects in Body
आयुर्वेद के अनुसार गौमूत्र पीने से शरीर में तीन दोषों का संतुलन बनता है. जिससे बीमारियां कम होती हैं.
Cow Urine ke Fayde
गौमूत्र पीने से दिमाग और दिल को ताकत मिलती है और दिमागी टेंशन का असर कम होता है.
Toxic From Cow Urine
गौमूत्र से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है.
Health Benefits
यह शरीर की कमजोरी और मोटापा को दूर करने में भी मददगार होता है.
Gaumutra
पहाड़ी क्षेत्रों में चरने वाली गाय का गौमूत्र आयुर्वेद की दृष्टि से ज्यादा फायदेमंद माना जाता है क्योंकि वह औषधियों को भी सेवन करती है.
Cow Urine
बछड़े को जन्म देने वाली गाय का दूध और गौमूत्र बहुत स्वास्थ्यवर्धक होता है और इनमें पोषक तत्व भी होते हैं.