Dak Bungalow Chauraha History: पटना का डाकबंगला चौराहा पहले था एक गांव, जानें कैसे हुआ था नामकरण

Nishant Bharti
Jul 14, 2024

बिहार की राजधानी

बिहार की राजधानी पटना में स्थित डाक बंगला चौराहा पर तो कई बार गए होंगे या इसका नाम सुने होंगे.

डाक बंगला चौराहा इतिहास

लेकिन क्या आपको पता है कि इस चौराहे का नाम डाक बंगला चौराहा कैसे पड़ा.

डाक बंगला चौराहा

पटना का डाक बंगला चौराहा राजधानी के मध्य भाग में एक प्रमुख व्यावसायिक और मनोरंजन केंद्र है.

बेली रोड

डाक बंगला चौराहा बेली रोड और फ्रेजर रोड के सेंटर में स्थित है.

पटना इतिहास

पटना शहर का यह सबसे व्यस्त पैदल यात्री और ऑटोमोबाइल हब में से एक है.

लोकनायक जयप्रकाश भवन

पटना में आज जहां लोकनायक जयप्रकाश भवन है वहां पहले एक डाक बंगला हुआ करता था.

बांकीपुर गांव

डाकबंगला चौराहा को पहले बांकीपुर गांव के नाम से जाना जाता था.

रवींद्र चौक

डाकबंगला चौराहा का नामकरण कविगुरु के नाम पर रवींद्र चौक किया गया था.

डाक बंगला चौराहा

लेकिन पूराने जमाने से ही लोगों की जुबान पर डाक बंगला चौराहा चढ़ गया.

VIEW ALL

Read Next Story