Dana Cyclone Bihar: कच्चे मकान और पेड़ों के नीचे ना रहें, हवा की तूफानी स्पीड के बीच आसमान से आएगी आफत
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 24, 2024
IMD Alert
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि दाना तूफान के प्रभावी होने की स्थिति में बिहार में व्रजपात होने की आशंका ज्यादा है.
Wind Speed
दाना तूफान के प्रभावी रहने के दौरान बिहार और झारखंड में हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है.
Bihar Weather Update
दोनों राज्यों में 26 अक्टूबर तक दाना तूफान का असर देखने को मिल सकता है. 26 अक्टूबर के बाद ही मौसम में बदलाव हो सकता है.
13 Districts will be effected
बिहार की राजधानी पटना सहित भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, गया, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में दाना तूफान ज्यादा प्रभावी रहेगा.
Rainfall
कुछ जगहों पर हल्की तो कई जगह मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. इस बारिश के साथ ही ठंड भी धीरे धीरे बढ़ती चली जाएगी.
Dana Cyclone
दाना तूफान गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराएगा. तब इसकी गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है.
Special Precautions
दाना तूफान के संभावित असर को देखते हुए झुग्गी झोपड़ी और कच्चे मकान वालों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
Avoid staying near trees
यह भी सलाह दी गई है कि इस चक्रवात के प्रभावी रहने के दौरान पेड़ों और जंगलों के आसपास न रहें. इससे नुकसान हो सकता है.
Cyclone Name
दाना तूफान दरअसल उत्तरी अंडमान और पूर्व मध्य के अलावा दक्षिण पूर्व बंगाल की खाली में उठने वाली हवा है. इससे सागर में कम दबाव वाला एरिया बन रहा है और यहां से चक्रवात पैदा हुआ है. इसे दाना नाम दिया गया है.
Be careful
जानकारों का कहना है कि जरूरी नहीं कि इस तूफान से अनुमान के मुताबिक बारिश और तबाही आए, क्योंकि इस तरह के तूफान ज्यादा खतरनाक नहीं होते. फिर भी सावधानी बरतने की खास जरूरत है.