AIDS: आप भी नाई पर कटवाते है बाल तो सावधान कहीं हो ना जाए एड्स, बरतें सावधानी
Kajol Gupta
Oct 25, 2024
एड्स
बिहार में एड्स काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. अब तक बिहार में तीन हजार से ज्यादा मामले मिल चुके है.
गंभीर बीमारी
एड्स एक गंभीर बीमारी है जो रक्त, शारीरिक तरल पदार्थों और अन्य स्रोतों से फैल सकती है.
सावधान
यदि नाई के यहां आप बाल कटवाने जाते है तो ऐसे में एड्स से सावधान रहने की आवश्यकता है और आपको सावधानी बरतने का आवश्कता है.
स्वच्छता
नाई के यहां जाने से पहले सुनिश्चित करें कि वे स्वच्छता का ध्यान रखते हैं.
नए ब्लेड का उपयोग
हर ग्राहक के लिए नए ब्लेड का उपयोग करें.
ब्लेड की स्वच्छता
ब्लेड को स्वच्छ और कीटाणुरहित करें.
हाथों की स्वच्छता
नाई के हाथ स्वच्छ और कीटाणुरहित हों.
स्टरलाइजेशन
नाई के उपकरणों को स्टरलाइज करें.
जांच कराएं
यदि आपको कोई चोट या कट लगता है, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं.
जागरूकता
नाई को एड्स के बारे में जागरूक करें और उन्हें स्वच्छता का महत्व समझाएं.
(Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें. Zee Bihar Jharkhand किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.)