जानें क्या होता है Marriage और Wedding में अंतर, फिर नहीं होगी गलती

Nishant Bharti
May 05, 2024

Shaadi

जब भी बात मैरिज और वेडिंग की आती है तो अक्सर लोग इस बात को लेकर दुविधा में पड़ जाते हैं.

Vivah

लोग विवाह को मैरिज या वेडिंग कहकर बुलाते हैं. लेकिन, इन दोनों में ही अंतर होता है.

क्या होती है मैरिज

विशेषज्ञों की मानें तो मैरिज कोई उत्सव न होकर बल्कि दो व्यक्तियों के बीच उम्रभर के लिए रिश्ता होता है.

Marriage Meaning

मैरिज एक वैध संबंध होता है, जिसके तहत पति और पत्नी के बीच विवाह के माध्यम से रिश्ता बनता है.

Marriage

अगर हम ये कहते हैं कि किसी की मैरिज में जा रहे हैं, तो ये कहना गलत होगा.

क्या होती है वेडिंग

जिस दिन मैरिज यानि विवाह की सभी रस्में पूरे विधि विधान के साथ होती हैं, उसे ही वेडिंग कहा जाता है.

Wedding Meaning

सभी रस्मों को पूरा करने के दौरान इसी दिन अपने रिस्तेदारों औप लोगों को आमंत्रित किया जाता है, जिससे विवाह में पहुंच कर लोग हमारे खुशी के पल में शामिल हो सके.

Wedding

वेडिंग के दौरान वर और वधू को उनके बड़ों का आशीर्वाद भी मिल जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story