Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में इन 4 चीजों को खरीदना बेहद गलत, रूठ जाते हैं पूर्वज, जीवन में आने लगती है परेशानी!
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 13, 2024
Pitru Paksha 2024
17 सितंबर, दिन बुधवार से इस साल पितृपक्ष आरंभ हो रहा है.
Ancestors
पितृपक्ष के समय लोग अपने पूर्वजों को याद करते हैं. उनका दिन के समय श्राद्ध करते हुए पिंडदान करते हैं.
Hindu People
हिंदू लोगों के लिए पितृपक्ष के समय पूर्वजों का पिंडदान करना, उनकी पूजा और तर्पण करना अहम जिम्मेदारी होती है. जिससे उनके पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
Unauspicious
आपको बता दें कि पितृपक्ष के दौरान कुछ चीजों को खरीदना बिल्कुल भी शुभ नहीं होता है.
Angry Ancestors
अगर लोग पितृ पक्ष के 15 दिन इन चीजों को खरीद लेते हैं, तो इससे उनके पूर्वज नाराज हो जाते हैं.
Things
चलिए हम आपको भूल से भी पितृपक्ष के समय नहीं खरीदे जाने वाली वस्तुओं के बारे में बताते हैं.
Pitru Paksha
पितृपक्ष जिसे लोग पितरपख भी कहते है, ये 15 दिनों तक चलता है. हर साल पितृ पक्ष अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है और अमावस्या तक चलता है.
Mustard Oil
कहा जाता है कि पितृपक्ष और श्राद्ध के समय सरसों के तेल को नहीं खरीदना चाहिए, ये समय शुरू होने से पहले ही घर में पर्याप्त मात्रा में सरसों के तेल को खरीद कर रख लेना चाहिए.
Mustard Oil
मान्यता है कि पितृपक्ष और श्राद्ध के समय सरसों के तेल को खरीदने से शनि का प्रकोप पड़ता है और वो व्यक्ति का पीछा नहीं छोड़ता.
New Broom
पितृपक्ष और श्राद्ध के समय नई झाड़ू को नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है.
Broom
मान्यता है कि पितृपक्ष के समय झाड़ू खरीदने से पैसों की तंगी जैसी समस्या झेलनी पड़ती है.
Salt
पितृपक्ष और श्राद्ध के समय नमक खरीदना भी शुभ नहीं माना जाता है. इससे आपके पूर्वज क्रोधित होते हैं.
Salt Daan
वैसे श्राद्ध के समय नमक को दान किया जाता है, लेकिन व्यक्ति को नमक पितृपक्ष का समय शुरू होने से पहले ही खरीद कर रख लेना चाहिए.
GOLD $ Silver
कहा जाता है कि पितृपक्ष के समय जेवर, सोना, चांदी भी नहीं खरीदना चाहिए. इस समय इन चीजों को खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. आपके पूर्वज आपसे नाराज हो सकते हैं.
Disclaimer
यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.