फेमस बोर्डिंग स्कूल

देश भर में शिक्षा के लिए स्कूल और कॉलेजों की भरमार है. ऐसे में यहां बोर्डिंग स्कूलों की भी संख्या काफी बड़ी है.

Gangesh Thakur
Sep 04, 2023

बोर्डिंग स्कूल

ऐसे में हम आपको देश के कुछ बेहतरीन और सबसे महंगे बोर्डिंग स्कूल के बारे में बताएंग जिसको सुनकर आप चौंक जाएंगे.

सिंधिया स्कूल

सिंधिया स्कूल- ग्वालियर में स्थित सिंधिया स्कूल की स्थापना 1857 में सिंधिया परिवार की तरफ से की गई थी.

सिंधिया स्कूल

सिंधिया स्कूल- यहां एक बच्चो को पढ़ाने का सलाना खर्चा 12 लाख रुपए आता है.

लारेंस स्कूल

लारेंस स्कूल- हिमाचल में स्थित इस स्कूल से कई नेता अभिनेता और नामी गिरामी हस्तियों ने पढ़ाई की है.

लारेंस स्कूल

लारेंस स्कूल- इस स्कूल में हर साल एक बच्चे को पढ़ाने पर 5 लाख रुपए तक का खर्च आता है.

यूडब्ल्यूसी महिंद्रा कॉलेज

यूडब्ल्यूसी महिंद्रा कॉलेज- यह स्कूल 1997 में पुणे में स्थापित हुआ था. इस स्कूल की फीस लगभग 23 लाख रुपये सालाना है.

स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल

स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल- यह बेंगलुरु का अब तक का सबसे महंगा स्कूल है. यहां की सालाना फीस लगभग 9 लाख रुपये है.

कैनेडियन इंटरनेशनल स्कूल

कैनेडियन इंटरनेशनल स्कूल- यह स्कूल भी बेंगलुरु में स्थित है और यहां की सलाना फीस 7 लाख रुपए है.

VIEW ALL

Read Next Story