पता है आपको, कड़ाही भी हंसती है!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 09, 2023

हंसती कड़ाही

क्या आपने कभी कड़ाही को हंसते हुए देखा है?

कड़ाही भी हंसती है

अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या मजाक है? लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.

कड़ाही का हंसना

आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई कड़ाही कैसे हंस सकती है? आइए हम बताते हैं.

हंसने का मतलब

लोक मान्यता है कि कड़ाही भी हंसती है जो किसी शुभ घटना के होने का संकेत देती है.

घर में जब खाना बनता है तो क्या आप वहां मौजूद होते हैं?

तारों जैसी टिमटिमाहट

अगर हां, तो आपने भी कभी न कभी कड़ाही के एक कोने में तारों जैसी टिमटिमाहट देखी होगी.

हसती कड़ाही

यह टिमटिमाहट जब कड़ाही के अन्य हिस्सों में नहीं होती है, तो उसे कड़ाही का हंसना कहते हैं.

कड़ाही का हंसना शुभ

लोक मान्यता के अनुसार कड़ाही का हंसना बहुत शुभ होता है.

शुभ संकेत

कहा जाता है कि हंसती कड़ाही आपके यहां कोई अच्छी खबर आने का संकेत देती है.

VIEW ALL

Read Next Story