Darbhanga Maharaj: दरभंगा महाराज के शान-ओ-शौकत के सामने सब फीका! लंदन से लाए टेलस से सजा था उनके किले का फ्लोर.
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 02, 2024
Temples
देश के 108 मंदिरों में लाखों का दान करने वाले दरभंगा के दयावान राजा लक्ष्मेश्वर सिंह ने देश और राज्य के विकास हेतु दान किया था, साथ ही उन्होंने लोगों के उत्थान के लिए कई कदम उठाए थे.
Mahabharat/Ramayan
बिहार राज्य का एक ऐसा जिला जिसका संबंध महाभारत और रामायण काल से जोड़ा जाता है. यहां के महाराज ने ट्रेन लाइन की पटरी को बिछाने के लिए मुफ्त में जमीन दान किया था.
Modern Time
दरभंगा महाराज आने वाले आधुनिक समय को मापने और भविष्य के दृष्टिकोण से सोचने में माहिर थे. वो जानते थे कि आने वाला समय उद्योग जगत में काफी उन्नति करने वाला है. इसलिए उन्होंने दरभंगा और बिहार राज्य में कई ऐसे मिलों को खोला जो की आगे चलकर उस जगह की पहचान ही बन गई.
Mills
दरभंगा महाराज ने बिहार में पेपर मिल, ,शुगर मिल और नील की खेती को बढ़ावा दिया था.
Deal With Britishers
दरभंगा महाराज ने उत्तर भारत में ट्रेन की लाइनों को बिछाने के लिए अंग्रेजों के साथ सौदा करके फ्री में अपनी जमीन दी थी.
Private Plane
दरभंगा महाराज के पास खुद का एक निजी प्लेन भी था, जिसे वो अपने किले के अंदर रखते थे.
London Tiles
दरभंगा महाराज के किले के अंदर दीवारों और जमीन पर जो टाइल्स लगे थे, वो लंदन से लाया गया था. इसे आज भी किले के अंदर देखा जा सकता है.
Fighter Plane
दरभंगा महाराज ने दूसरे विश्व युद्ध में भारतीय वायु सेना को तीन फाइटर प्लेन दिए थे.