Indian Sweet: जानें दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल से भी पुराने पेठा का इतिहास

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 07, 2024

Petha

वैसे तो आगरा दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल के लिए काफी मशहूर है. लेकिन, यहां की मिठाई पेठा भी काफी प्रसिद्ध है.

Indian Sweet Petha

भारत में पेठा सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय मिठाइयों में से एक है. लोग इसे खाना काफी पसंद करते है.

Historians

इतिहासकारों के मुताबिक पेठे की उत्पत्ति ताजमहल के निर्माण से भी पहले हुई थी.

Before Taj Mahal

कहां जाता है कि जब आगरा में ताजमहल का निर्माण हो रहा था, उस समय मजदूरों को तुरंत ऊर्जा देने के लिए उन्हें पेठा खाने को दिया जाता था.

Mumtaz

इतिहासकारों का तो ये भी कहना है कि शाहजहां की बेगम मुमताज को पेठा काफी पसंद था, उसी ने अपनी शाही महल की रसोई में इसको बनाया था. तभी से ये मिठाई शाहजहां के महल में बनाई जाने लगी.

Petha Origin

वैसे पेठे की उत्पत्ति कब हुई इसका कोई निश्चित समय और तारीख तो नहीं है लेकिन इतिहासकारों के मुताबिक इसकी उत्पत्ति 17वीं शताब्दी से पहले ही हुई थी.

Shahjahan Mumtaz

मुगल बादशाह शाहजहां के शासन काल में इसे उनके शाही रसोई में बनवाया जाता था. कहां जाता है कि शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज को ये मिठाई काफी पसंद थी.

VIEW ALL

Read Next Story