Indian Railway: ट्रेन के पुराने डिब्बों का क्या करती है रेलवे? जाने सिर्फ एक क्लिक में...

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 13, 2024

Rail Network

भारतीय रेल दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक हैं.

Train Travelling

देश में प्रतिदिन लाखों लोग रेलवे से सफर करते हैं. जिस कारण इसे देश का लाइफ लाइन भी कहा जाता है.

Old Railway Coach

क्या आप जानते हैं इतने बड़े रेल नेटवर्क वाले देश में जब ट्रेन के डिब्बे पुराने हो जाते हैं तो रेलवे इसका क्या करती है?

Railway

अगर नहीं जानते है तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं.

Train Coach Life

किसी भी ट्रेन के कोच की उम्र 25 से 30 साल तक होती है.

Old Coach New Use

जब भी किसी ट्रेन का डब्बा पुराना हो जाता है तो इसे बदल कर, नई तरीके से इस्तेमाल किया जाता है.

Temporary Home

पुराने ट्रेन के डिब्बों का इस्तेमाल रेलवे के कर्मचारियों के लिए अस्थाई घर के रूप में भी किया जाता है, जिसे कैम्प कोच कहा जाता है.

Camp Coach

ये कैम्प कोच रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के पास होता है जहां रेल लाइन के निर्माण और मरम्मत से जुड़े कर्मचारियों को रखा जाता है.

Railway Employees

आपको बता दें कि ये कैम्प कोच रेल कर्मचारियों का अस्थाई घर होता है जहां वो रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story