Teeth Whitening Tips: दांतों के पीलेपन से हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स... मोती के तरह चमक उठेगा आपका दांत
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 13, 2024
Yellow Teeth
बहुत से लोग अपने दांत पर पड़ी पीली परत से बहुत परेशान रहते हैं, खुद को दूसरों की तुलना में अलग और अकेला रहना पसंद करते हैं. लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं हैं.
White Shining Teeth
अगर आप भी अपने पीले दांत को मोती के तरह चमकाना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें.
Yellow Layer
दांत पर पड़ी पीली परत को हटाने के लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर ब्रश करें इससे आपके दांत पर पड़ी पीली परत हट जाएगी.
Strawberry
स्ट्रॉबेरी में दांतों के पीलेपन को कम करने की क्षमता होती है इसलिए अगर आप इसे पीस कर अपने दांतों पर मले तो इससे आपका दांत चमकने लगेगा.
Citrus Fruits
खट्टे फलों को खाने से आपके दांत का पीलापन जाता है साथ ही आपके मुंह की गंदी स्मेल भी कम होती है.
Banana Peels
अगर आप केले के छिलके के अंदरूनी भाग को अपने दांतों पर दो से चार मिनट तक घिसेंगे तो इससे भी आपके दांतों का पीलापन कम हो जाएगा.
Mouth Smell
मुंह की बदबू और दांतों में लगी कैविटी को हटाने के लिए आप कुछ देर मुंह में नारियल तेल को रखकर चारों तरफ घुमा सकते हैं. ऐसा करने से आपके मुंह से बदबू के साथ कैविटी और प्लाक हट जाती है.
Pineapple
अगर आप अनानास में बेकिंग सोडा मिलाकर ब्रश करें तो ये आपके दांत को साफ करने में मदद करता है. क्योंकि इसमें ब्रोमलेन नामक कंपाउंड पाया जाता है जो कि दांत को साफ करने और चमकाने में असरदार होता है.
Apple Cider Vinegar
सेब के सिरके को दोगुना पानी में मिलाकर, ब्रश के साथ दांत को साफ करने से भी आपका दांत चमकने लगेगा.