General Knowledge: इस जीव के कोख से पैदा होते हैं जान के दुश्मन! जन्म लेते ही खा जाते हैं मां को

Nishant Bharti
Nov 27, 2024

मां का प्यार

आमतौर पर मां और बच्चे के बीच एक अलग तरह का प्यार होता है.

अलग अलग जीव

इंसान हो या जानवार हर जीव में अपने बच्चे को लेकर एक अलग अहसास होता है.

मां को खाने वाला जीव

लेकिन क्या आपको पता है कि धरती पर एक ऐसा जीव भी है जो जन्म के बाद ही अपनी मां को खा जाता हो.

छोटा सा जीव

दिखने में छोटा सा ये जीव हमारे घरों के आसपास ही रहता है.

खतरनाक और जहरीला

ये जीव काफी खतरनाक और जहरीला भी माना जाता है.

सांप

अगर आप सोच रहे हैं कि ये सांप है तो आपका अंदाजा बिल्कुल गलत है.

बिच्छू के रहस्य

दरअसल ये जीव और कोई नहीं बल्कि हमारे आसपास छिपा हुआ बिच्छू है.

अनोखा जीव

इस जीव से जुड़ी हुई दिलचस्प बात ये है कि इसके बच्चे पैदा होते ही अपनी मां को खा जाते है.

मां को खा जात हैं

मादा बिच्छू बच्चों को जन्म देने के बाद सुरक्षा के लिहाज से उन्हें अपनी पीठ पर लादे लेती है.

बिच्छू के बच्चे

इस दौरान छोटे बिच्छू अपनी की मां का मांस खाकर पेट भरते हैं और ये तब तक चलते रहता है, जब तक कि उनकी मां की मौत न हो जाए.

VIEW ALL

Read Next Story