Flight Refund Rule: फ्लाइट टिकट कैंसिल करने पर कैसे, कब और कितना मिलता है रिफंड? जानिए यहां हर सवाल का जवाब

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 03, 2024

टिकट रिफंड

ट्रेन हो या फ्लाइट टिकट रिफंड को लेकर लोगों के मन में सवाल और संशय रहता हैं.

फ्लाइट टिकट रिफंड

खासकर फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों के मन में ये सवाल जरूर से होता है कि अगर उन्होंने फ्लाइट टिकट कैंसल किया तो टिकट रिफंड कब और कैसे मिलेगा, मिलेगा भी कि नहीं?

नियम

आइए हम आपको फ्लाइट टिकट कैंसल करने पर टिकट रिफंड से जुड़े नियम के बारे में बताते हैं.

फ्लाइट यात्रा

फ्लाइट से सफर करना सुविधाजनक, समय बचत के साथ सुरक्षित होता है. यही वजह है कि इसका टिकट शुल्क अन्य सफर करने वाले साधनों के तुलना में ज्यादा महंगा होता है.

फ्लाइट

लंबी दूरी की सफर करने वाले लोग फ्लाइट से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन टिकट कैंसल करने पर उन्हें रिफंड की चिंता भी सताती है.

वजन

फ्लाइट में सफर करने वाले लोगों के लिए सामान ले जाने का भी नियम है, निर्धारित वजन से ज्यादा वजन होने पर लोगों को अलग से चार्ज देना पड़ता हैं.

डोमेस्टिक एयरलाइंस

डोमेस्टिक एयरलाइंस के नियमों के मुताबिक, जो लोग फ्लाइट के उड़ान भरने से 7 दिन पहले अपना टिकट कैंसिल करते हैं उन्हें पूरा रिफंड मिल जाता है.

3 दिन पहले

फ्लाइट के उड़ान भरने से 3 दिन पहले जो लोग अपना टिकट कैंसिल करते हैं, उन्हें करीब 3000 रुपए का चार्ज लगता है. इसे काट कर बाकी शुल्क रिफंड किया जाता है.

चार्ज

इसी तरह जो लोग 3 दिन से लेकर फ्लाइट के उड़ान वाले दिन तक टिकट कैंसल करते हैं. उनका 3500 रुपए तक का चार्ज लगता है. बांकी की शुल्क रिफंड हो जाती है.

नियम

वैसे टिकट कैंसिलेशन चार्ज और रिफंड को लेकर अलग-अलग एयरवेज और एयरलाइन के नियम में अंतर होता हैं. जिसके तहत ही लोगों को उनका कैंसिल टिकट का रिफंड मिलता है.

ऑनलाइन

ऑनलाइन फ्लाइट टिकट रिफंड पाने के लिए आपको वहां, जाना होगा जहां से आपने टिकट बुक किया है. चाहे वो ऐप हो या साइट.

टिकट कैंसिल

उस ऐप और साइट पर जाने के बाद आपको लॉग-इन करना है, फिर वहां अपने टिकट को कैंसिल करें. टिकट कैंसिल करते ही रिफंड की पूरी ब्रेक-अप डिटेल दिखती है.

रिफंड ब्रेक-डिटेल

रिफंड ब्रेक-डिटेल में टिकट कैंसिलेशन चार्ज भी शामिल होती है. यहां क्लिक करने पर आपको रिफंड कब तक और कितना आएगा यह जानकारी मिल जाती है.

अकाउंट

टिकट रिफंड उसी अकाउंट में आता है, जिससे आपने टिकट बुक करने के समय भुगतान किया होता है.

VIEW ALL

Read Next Story