Rainbow: इंद्रधनुष पूरी तरह गोलाकार होने के बावजूद, हमें आधा ही क्यों देता हैं दिखाई?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 03, 2024
Rainbow
इंद्रधनुष जिसे रेनबो कहते है, आप सभी ने आसमान में बनते हुए देखा होगा. जो कि देखने में काफी सुंदर और मनमोहक लगता है.
Natural Incident
आसमान में इंद्रधनुष बनना एक प्राकृतिक घटना है. जो वातावरण में मौजूद जल की बूंदों द्वारा प्रकाश के परावर्तन, अपवर्तन और प्रकीर्णन के वजह से बनती है.
Spectrum
इससे आकाश में प्रकाश का एक स्पेक्ट्रम दिखाई देता है. ये प्राकृतिक घटना और दृश्य वर्षा के बाद आकाश में दिखाई देती है. जब सूर्य की किरणेंं वातावरण में मौजूद पानी की बूंदों पर पड़ती हैं.
Half Rainbow
वैसे इंद्रधनुष पूरी तरह गोलाकार होता है, लेकिन जमीन से देखने में ये हमें आधा ही दिखाई देता हैं, ऐसा क्यों? चलिए हम आपको इसके पीछे के कारणों के बारे में बताते हैं.
Half Side
इंद्रधनुष गोलाकार होने के बावजूद हमें आधा ही इसलिए दिखाई देता है क्योंकि पृथ्वी की सतह के कारण उसका दूसरा आधा हिस्सा दिखाई नहीं देता है.
Refraction- Reflection
बता दें, इंद्रधनुष में रंग अपवर्तन के वजह से आता हैं और गोल आकार परावर्तन के वजह से आता है.
Full Rainbow
इंद्रधनुष को पूरा गोलाकार देखने के लिए, आपको किसी ऊंची इमारत या विमान से देखना होगा. तभी आपको ये पूरा दिखाई देगा.
Round Rainbow
जो लोग जमीन से ही इंद्रधनुष को पूरा देखना चाहते हैं, उन्हें सूरज के दिशा से अलग बगीचे में पाइप से पानी की धुंध का छिड़काव करना होगा. इससे आपको गोलाकार आकार का इंद्रधनुष बनते दिखेगा.
Seven Color
इंद्रधनुष में कुल सात रंग होते हैं, जिसमें लाल, नारंगी, पीला, हरा, नीला, इंडिया और बैंगनी रंग शामिल होता हैं.