सपने में दिखे ये 5 जानवर तो बदल जाएगी तकदीर

K Raj Mishra
Sep 18, 2023

सपने में गाय देखना

हिन्दू धर्म में गाय को पूजनीय पशु माना जाता है. सपने में गाय को देखना बेहद शुभ माना जाता है. गाय को दूध देते हुए देखने का मतलब सुख-समृद्धि की प्राप्ति होना होता है.

सपने में शेर देखना

सपने में शेर का दिखना राजयोग का संकेत होता है. ऐसा सपना व्यक्ति की समृद्धि तथा उन्नति की ओर संकेत करता है.

सपने में बंदर देखना

सपने में अगर बंदर भीगते दिखाई दे, तो इसका मतलब होता है कि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है.

सपने में सांप देखना

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में सांप सपने में देखना शुभ होता है. सांप को बिल के साथ देखना धन प्राप्ति का संकेत है.

सपने में मछली देखना

सपने में मछली का दिखना काफी शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि घर में कोई शुभ कार्य होने वाला है.

सपने में काली बिल्ली देखना

बिल्ली को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए सपने में बिल्ली देखना अच्छा माना जाता है. सपने में काली बिल्ली दिखने से नौकरी-व्यापार में तरक्की होती है.

सपने में कुत्ता देखना

सपने में कुत्ता देखना भी शुभ माना जाता है. कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनना भी अच्छा होता है. कुत्ता दौड़ता दिखाई दे तो जीवन में सुधार का संकेत है.

VIEW ALL

Read Next Story